News

Mudra Loan Online Form: सब कहते हैं बेरोजगार, तो 10 लाख का लोन लेकर करो बिज़नेस, सबका मुँह कर दो बन्द

Mudra Loan Online Form:आपको बता दें कि मोदी सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है। सरकार यह लोन व्यापार करने या छोटे व्यवसायी को व्यापार बढ़ाने के लिए देती है। यह लोन 3 तरीके से दिया जाता है, पहला लोन 50000 रु तक, दूसरा लोन 50000 से 5 लाख रु तक और तीसरा लोन 5 लाख से 10 लाख रु तक दिया जाता है। आवेदन पास होने पर लाभार्थी के नाम पर मुद्रा कार्ड जारी कर दिया जाता है। मुद्रा राशि खाते में जमा कर दी जाती है। इस योजना की खासियत ये रहती है कि अगर 4 लोगों को लोन दिया जा रहा है तो उसमे 3 महिलायें शामिल होनी चाहिए। इसकी शुरुआत वर्ष 2015 से हुई थी।

PM Mudra Loan Yojana 2023 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023
योजना शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि₹50, 000 से ₹10, 00000 रुपए
प्रोसेसिंग फीसशून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%
बैंक लोन संस्थापक निर्भर करती है
उद्देश्यलोन प्रदान करना
भुगतान की अवधि12 माह से 5 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटmudra.org.in
Other Govt JobsCheck

पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत उद्यमी को ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है जो कि आप किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। पीएम मुद्रा ऋण कम ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है और उसे चुकाने के लिए 5 वर्ष तक की अवधि प्रदान की जाती है जिससे कि व्यापारी को अपना व्यापार एवं उसे सफल बनाने में सहायता प्राप्त होती है। अगर आप भी उद्यमिता के क्षेत्र में तरक्की करना चाहते हैं तो आप भी यह लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी आर्टिकल पर उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

शिशु ऋण – शिशु ऋण सबसे छोटा दिन होता है जिसे चुकाने हेतु आपके लिए 5 वर्षों तक का समय दिया जाता है और आपके लिए लोन के अंतर्गत ₹50000 तक की राशि प्रदान की जाती है।

किशोर ऋण – किशोर ऋण के तहत आपके लिए ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन दिया जाएगा।

तरुण क्षण – तरुण मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ₹500000 से ₹1000000 तक का ऋण आवंटित किया जाएगा।

Mudra Loan Yojana में कितना लगता है ब्याज

अगर आप भी इस पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं और अपना व्यापार शुरू करना चाहते है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्युकी इसमे लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती , और न ही इसके लिए आपको अलग से कोई प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती। आप बड़ी से आसानी से पीएम मुद्रा लोन ले सकते है । इस लोन पर आपको 9 से 12 फीसदी तक सालाना ब्याज देना पड़ता है। लेकिन हाँ कुछ बैंको में आपको ब्याज दर में छूट मिल जाती है । आमतौर पर ये ब्याज दर आपके बैंक पर निर्भर करती है जहां से आप लोन ले रहे हैं।

Mudra Loan Online Form

  • पीएम मुद्रा योजना (Mudra Loan Yojana) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाएं और अप्लाइ फॉर मुद्रा लोन पर क्लिक करें।
  • अब इसपर खुद को रजिस्टर करे, रजिस्ट्रेशन नंबर और पसवॉर्ड आपके फोन पर एसएमएस के जरिए आएगा। इसके लिए आपको सभी दस्तावेजों को तैयार करले।
  • आवेदन पत्र को पूरा भरे।
  • सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद आप कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपना आवेदन एक बार चेक करें , अब ये आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
Mudra Loan Online FormCLICK HERE

Mudra Loan Online Form: सब कहते हैं बेरोजगार, तो 10 लाख का लोन लेकर करो बिज़नेस, सबका मुँह कर दो बन्द Read More »

ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023: घर बैठे करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, इसरो दे रहा सुनेहरा मौका

Isro Free Online Certificate Course Registration 2023: आप सब साइंस प्रेमी विद्यार्थी व ऐसे युवा जो इसरो के द्वारा दिए गए मौके का लुत्फ लेना चाहते हैं और घर बैठे ऑनलाइन कोर्स करके सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं।तो आपको बताते हैं कि किस तरीके से आप इस कोर्स को कर पाएंगे, इसके लिए किस चीज की जरूरत पड़ेगी , साथ ही साथ आप इसके लिए कैसे अप्लाई करेंगे तो आइए जानते है।

Isro Free Online Certificate Course Overview

Name of the BodyISRO
Name of the ProgrammeIIRS Outreach Programme
Name of the ArticleIsro Free Online Certificate Course Registration 2023
Type of ArticleFree online course
Who’s RegisterAny person
Charges of registrationNil
Charges of certificateNil
Mode of registrationOnline

Isro Free Online Certificate Course Registration 2023: घर बैठे करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, इसरो दे रहा सुनेहरा मौका

आप सभी विद्यार्थियों जो इसरो के ये फ्री कोर्सेस करना चाहते है। उनको Isro Free Online Certificate Course Registration 2023 के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा। साथ ही साथ इसके पंजीकरण के लिए आपके पास चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का होना अनिवार्य है।

Isro Free Online Certificate Course Registration कैसे करें

  • सबसे पहले पहले आपको इसरो के ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इसके बाद इसमें आपको Register From Programme का टैब मिलेगा।
  • इसके अंदर आपको Live & Interactive Programme का सब – टैब मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके अंदर आपको Register The Participant का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें।जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
  • अब पोर्टल पर लॉगिन करें, लॉगिन करते ही आपके सामने डैशबोर्ड का ऑप्शन खुल जायेगा , जहां पर आपको अपनी प्रोफाइल पूरी करनी होगी ।
  • अब आप start your free course now के विकल्प पर क्लिक करके अपने कोर्स को स्टार्ट कर सकते हैं।

ISRO Free Online Certificate Course Registration 2023: घर बैठे करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, इसरो दे रहा सुनेहरा मौका Read More »

JEE Mains 2024 Registration Start at jeemain.nta.ac.in, Notification OUT, Syllabus PDF

JEE Mains 2024 Registration: The National Testing Agency (NTA) has released the notification for the Joint Entrance Examination (JEE) Mains January 2024 Examination (Session-1). Eligible candidates can apply online for the JEE Main January 2024 Exam from the website jeemain.ntaonline.in or neemain.nta.ac.in starting from 1 November 2023.

The Joint Entrance Examination (JEE (Main) comprises two papers. Paper 1 (B.E./B.Tech.) is conducted for admission to Undergraduate Engineering Programs (B.E/B. Tech) at NITs, IIITs, other Centrally Funded Technical Institutions (CFTIs), Institutions/Universities funded/recognized by participating State Governments.

It is also an eligibility test for JEE (Advanced), conducted for admission to IITs. Paper 2 is conducted for admission to B. Arch and B. Planning courses in the Country. For Academic Session 2024-25, it has been decided that the JEE (Main) – 2024 will be conducted in two Sessions i.e. Session 1 (January 2024) and Session 2 (April 2024).

JEE Mains 2024 Registration Overview

Exam Conducting AuthorityNational Testing Agency (NTA)
Exam NameJoint Entrance Examination (JEE)- Mains 2024
Course NameB.Tech/ B.E/ B.Arch/ B.Planning
Official Websitejeemain.nta.ac.in

JEE Main 2023 Dates

EventSession-1Session-2
JEE Main 2023 Registration Start Date1 Nov 20232 Feb 2024
JEE Main 2023 Apply Last Date4 Dec 20232 Mar 2024
Exam City Intimation Date2nd Week of Jan 20243rd Week of Mar 2024
JEE Mains 2024 Exam Date (Session-1)24 Jan/ 1 Feb 20241-15 Apr 2024
Result Date12 Feb 202425 Apr 2024

JEE Main 2023 Application Fees

JEE Mains 2024 Application Fees

JEE Main 2023 Age Limit

For appearing in the JEE (Main) – 2023, there is no age limit for the candidates. The candidates who have passed the class 12 or equivalent examination in 2022, 2023, or appearing in 2024 irrespective of their age can appear in JEE (Main) – 2024 examination. However, the candidates may be required to fulfill the age criteria of the Institute(s) to which they are desirous of taking admission.

Educational Qualification for JEE Mains 2024

For B.E/ B.Tech: Passed qualifying examination with Physics and Mathematics as compulsory subjects along with one of the Chemistry/ Biotechnology/ Biology/ Technical Vocational subjects.

For B.Arch: 12th Pass with Mathematics, Physics, Chemistry

For B.Planning: 12th Pass with Mathematics.

Important Links

JEE Main 2024 Notification/ ProspectusNotification
JEE Mains 2024 Syllabus PDFSyllabus
JEE Main 2024 Registration/ Apply OnlineApply Online
JEE Main 2024 Official WebsiteJEE MAIN

FAQs

How to apply for JEE Main 2024?

Apply Online from the website jeemain.nta.ac.in or jeemain.ntaonline.in

What is the last Date to apply for JEE Main 2024?

4 December 2023 for Session-1 and 2 March 2024 for Session-2

JEE Mains 2024 Registration Start at jeemain.nta.ac.in, Notification OUT, Syllabus PDF Read More »

Rajasthan Laptop Vitran Yojana list 2023: कहीं आपको भी तो नहीं मिलने वाला फ्री लैपटॉप जल्दी देखे लैपटॉप वितरण लिस्ट

Rajasthan Laptop Vitran Yojana list 2023: जैसा कि आप सभी जानते हैं की सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप या कोई भी उपहार दिया जाता है। अगर आप भी मेधावी छात्र की श्रेणी में आते हैं यानी आपके 12वीं कक्षा में 75% से ऊपर अंक है तो आप एक मेधावी छात्र की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। तो यदि आप भी फ्री लैपटॉप लेने का सपना देख रहे हैं ।आपको हम खुशी से बताना चाहते हैं कि आपका यह सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। लेकिन उसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जो आपको नीचे लेख में बताया गया है।

Rajasthan Laptop Vitran Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने के लिए राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी।। इस योजना के द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल, राजस्थान के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 75%या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को फ्री में लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। लेकिन वही छात्र इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं जो राजस्थान के बोनाफाइड है और उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इससे कम की है।

सरकार द्वारा लगभग 21300 विद्यार्थियों को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा जिसमें 8वीं कक्षा के 6000 विद्यार्थी 10वीं कक्षा के 6300 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा के 9000 विद्यार्थी योग्य होंगे। Rajasthan Free Laptop Yojana 2023 के माध्यम से निशुल्क लैपटॉप प्राप्त करके प्रदेश के छात्र डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकेंगे और साथ ही उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगे।

वितरण लिस्ट देखने के लिए दस्तावेज

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • स्कूल आईडी कार्ड

वितरण लिस्ट कैसे देखें और डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको राजस्थान लैपटॉप वितरण के ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको लैपटॉप वितरण योजना लिस्ट का डाउनलोड लिंक दिखाई देगा।(लेकिन लिंक अभी अपडेट नहीं किया गया)
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • जहां पर आपको अपने क्षेत्र और जिले से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकल लें।
राजस्थान लैपटॉप वितरण रजिस्ट्रेशनAPPLY ONLINE
वितरण लिस्टLAPTOP YOJANA VITRAN LIST

Rajasthan Laptop Vitran Yojana list 2023: कहीं आपको भी तो नहीं मिलने वाला फ्री लैपटॉप जल्दी देखे लैपटॉप वितरण लिस्ट Read More »

PM Vishwakarma Yojana 2023: बड़े काम की है PM Vishwakarma Yojna, स्किल ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट और मिलेगा 3 लाख का लोन

image

PM Vishwakarma Yojana 2023; पीएम मोदी के द्वारा इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर कर दी थी।साथ ही इस योजना का शुभारंभ 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर कर दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी कम करके लोगो को आर्थिक सहायता पहुंचाना है जिससे की वो अपना रोजगार शुरू कर सकें। विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले शिल्पकारों व कारीगरों को सामान टूल इत्यादि खरीदने के लिए ₹15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी और ट्रेनिंग में उन्हें ₹500 रोज दिया जाएगा। साथ ही साथ अगर कोई लेना चाहे तो 3 लाख का लोन 5% की ब्याज दर के साथ 2 किस्तों में दिया जाएगा। आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही इस योजना में आवेदन करें। PM Vishwakarma Yojana 2023: बड़े काम की है PM Vishwakarma Yojna, स्किल ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट और मिलेगा 3 लाख का लोन

PM Vishwakarma Yojana 2023

योजना का नामPM Vishwakarma Yojana 2023
कब शुरू की गई17 सितंबर 2023 को
किसके द्वाराप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लाभार्थीदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों के कारीगर और शिल्पकार
उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रैनिंग और अनुदान देना
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आवेदन प्रक्रियाonline

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है

इस योजना की वजह से ऐसी बड़ी आबादी को लाभ प्राप्त होने वाला है जो विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखते हैं। योजना का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत तकरीबन 140 के आसपास जातियां आती हैं, जो भारत के अलग-अलग इलाकों में निवास करती है। योजना के अंतर्गत इन समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा तकनीकी सीखने में सहायता की जाएगी और साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी गवर्नमेंट प्रदान करेगी. योजना के अंतर्गत सेंट्रल बजट में परंपरागत कारीगर और शिल्प कारों के लिए आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की गई है।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ट्रेनिंग में मिलने वाली राशि

ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन के अनुसार लाभार्थियों को 500 रूपये का अनुदान दिया जायेगा. और इसके अलावा उन्हें अपने टूलकिट को खरीदने के लिए 15,000 रूपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

5% ब्याज दर पर लें 3 लाख का लोन

इसके अंदर शिल्पकारों और कारीगरों को रोजगार देने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार 3 लाख का लोन 5% की ब्याज दर पर दो किस्तों में देगी। पहली किस्त में ₹1 लाख और दूसरे किस्त में बचे हुए ₹2 लाख का लोन कोलेटरल फ्री क्रेडिट सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट के माध्यम से मान्यता दी जाएगी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी काम करके लोगों को रोजगार देना है।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में शामिल श्रेणी

इस योजना में बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, सुनार (सुनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार) / जूता बनाने वाला / फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी बनाने वाला / टोकरी वेवर: चटाई बनाने वाला / कॉयर बुनकर / झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक), नाई (नाई), माला बनाने वाला (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी ( दारज़ी) और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं.

PM Vishwakarma Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल

PM Vishwakarma Yojana का आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
  • होम पेज पर HOW TO REGISTER पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाईल नंबर व आधार कार्ड का वेरीफिकेशन करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे मांगी गई सारी डिटेल्स को भरें।
  • उसके बाद अब दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाईटAPPLY LINK

PM Vishwakarma Yojana 2023: बड़े काम की है PM Vishwakarma Yojna, स्किल ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट और मिलेगा 3 लाख का लोन Read More »

Scroll to Top